JAMSHEDPUR –डिककी और कृषि मंत्रालय भारत सरकार के फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
एससी / एसटी समुदाय की पहली पीढ़ी उद्योग व्यापार में आए हैं इसलिए संघर्ष करना होगा : रवि नारा
जमशेदपुर/
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समुदाय की पहली पीढ़ी व्यापार उद्योग में आए हैं। इसलिए उन्हें संघर्ष और मेहनत करना पड़ेगा। तभी वे सफल व्यापारी और उद्यमी बन सकते हैं। उक्त बातें दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (डिक्की) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार नारा ने कहीं। वह बुधवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में डिक्की और कृषि मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एससी /एसटी उद्यमी विकास जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा डिक्की एससी एसटी युवाओं को उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में लीडर बनाना चाहती है। इसलिए युवाओं को आगे आना होगा। कभी भारत सरकार के विभिन्न जन कल्याण योजनाओं के तहत उन्हें लाभ पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज देश में इस समाज के एक सौ से अधिक ऐसे उधमी है जिनका टर्नओवर 1000 करोड़ से अधिक है । जबकि 500 का टर्नओवर 500 करोड़ से अधिक है । वही डिक्की के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा नायक ने कहा स्टैंड अप इंडिया के तहत बहुत लोगों को ऋण उपलब्ध डिककी करा रही है इसका लाभ अधिक से अधिक इस समुदाय के युवाओं को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा जो युवा डिककी से जुड़कर काम करना चाहते हैं उन्हें डिककी भरपूर सहयोग करेगी। उन्होंने कहा डिककी के द्वारा प्रत्येक राज्य में बिजनेस सेंटर खोलकर युवाओं को उद्योग एवं व्यापार करने के लिए प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है।
एससी एसटी हब डिक्की का परिकल्पना है : विनोद कुमार
केंद्र सरकार के द्वारा एससी एससी एसटी हब और एनएसआइसी के हेड विनोद कुमार ने कहा कि एसटी हब 2016 में स्थापित किया गया है जो डिककी की परिकल्पना है। इस सब के तहत एससी एसटी युवाओं को उद्योग एवं व्यापार के लिए विभिन्न तरह के जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसका लाभ उठाकर उजनी या व्यापारी बन सकते हैं जहां तक sc-st हब के पदाधिकारी और एनएसआइसी के पदाधिकारी की जरूरत होगी तो साथ देने के लिए हमेशा तैयार हैं। कार्यक्रम का संचालन एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डोमन टुडू ने की। जबकि स्वागत भाषण प्रदेश संयोजक नवनीत कुमार ने किया। कार्यक्रम को फूड एंड ड्रग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुमनत तिवारी, डिक्की पेट्रोलियम इंडस्ट्रीज हेड राजेंद्र कुमार, ईस्टर्न इंडिया का हेड मुनमुन विश्वास, उपाध्यक्ष दिनेश पासवान, बिहार के अध्यक्ष सुनील सिंधु , सुनील आर्य, अरुण कुमार ने संबोधित किया। इस अवसर पर झारखंड के 6 महिला उद्यमियों को शील्ड एवं मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया इसमें रितिका मुखी, बबीता करूवा , दुर्गा टुडू, पूजा टुडू, मंपी विश्वास, शालगे टुडू शामिल है
Comments are closed.