जमशेदपुर में महिलाओं ने कृषि कानून के विरुद्ध विरोध सभा करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। सोमवार को साकची गोलचक्कर पर महिला आंदोलकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
किसान आंदोलन एकजुटता मंच के तत्ववधान में मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह की अगुवाई में मानगो गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी बलजीत कौर ने मंच के माध्यम से मौजूदा केंद्र सरकार को कोसा और आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के लिए सरकार को सीधे-सीधे जिम्मेदार ठहराया।
महिला दिवस के मौके पर धरने में शामिल अन्य महिलाओं ने भी सरकार को खरी खोटी सुनायी। सभा के दौरान महिलाओं ने किसान आंदोलन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए संकल्प लिया कि जब तीनों काले कानून वापस नही लिए जाएंगे तब तक महिलाएं आंदोलन जारी रखेगी। क्योंकि इन कानूनों से सबसे अधिक नुकसान महिलाओं को ही उठाना पड़ेगा। सभा में मुख्य रूप से कमलजीत कौर, दर्शन पाल कौर, चरणजीत कौर, गीता सुंडी, सरबजीत कौर, बलविंदर कौर, सुखवंत कौर, गुरजीत कौर, बलविंदर कौर, बॉबी कौर, हरिंदर कौर, चरणजीत कौर, राजवंत कौर, अमरजीत कौर, करमजीत कौर, गीता श्री मुखर्जी, के स्वाति नायक, चंदना बनर्जी, शीला राय, लखविंदर कौर, सुखवंत कौर, गुरप्रीत कौर, खुशबू कुमारी, सोनी सेनगुप्ता, आंचल कुमारी, डोली कुमारी, सुजाता बनर्जी, बॉबी कौर, चरणजीत कौर, सरबजीत कौर सहित दर्जनों महिलाएं शामिल हुईं।
Comments are closed.