JAMSHEDPUR -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- पटमदा को कुष्ठ रोग के उन्मूलन के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए “निकुष्ठ संघर्ष सेवा सम्मान”

147

JAMSHEDPUR।राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट न्युक्लिएज टीम ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा एवं बोड़ाम के सुदूर क्षेत्र चिमटा गांव का दौरा किया।उक्त दल के द्वारा सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा मे उपचारित कुष्ठ रोगियों का वेलिडेशन कर दवा वितरण किया गया। जिला कुष्ठ विभाग के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- पटमदा को कुष्ठ रोग के उन्मूलन के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए “निकुष्ठ संघर्ष सेवा सम्मान” प्रदान किया गया।इस अवसर पर पोटका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 समीर कुमार, डॉ0 सोमेन दत्ता एवं उनके पूरे टीम को एक प्रशस्तिपत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।वहाँ पर जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने पटमदा प्रभारी के साथ को पूरे जिले में संचालित होने वाले सक्रिय कुष्ठ रोगी खोज तथा नियमित सर्वेक्षण अभियान(ACD&RS-2021) के बारे मे भी बताया।यह अभियान 13 फरवरी 2021 से 15 मार्च 2021 तक पूरे जिले मे चलाया जाएगा। इस अभियान में सहिया एवं एक पुरूष कार्याकर्ता दल बना कर घर-घर जा कर सभी घरवालों का जाँच उपरांत अपने-अपने संधारण पंजीओं मे अंकित करेंगे तथा जो भी व्यक्ति मे कुष्ठ रोग के संदिग्ध लक्षण दिखाई देंगे उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर करेंगे। उन्होंने बताया की कुष्ठ रोग का जल्द ईलाज कराने से दिव्यांगता से बचाया जा सकता हैं और इसका ईलाज सभी सरकारी अस्पताल में निशुल्क है।इसके बाद डिस्ट्रिक्ट न्युक्लियस टीम ने चिमटा गांव का दौरा किया। वहाँ Gr-ll मरीज को जरूरी दवाई एवं फिजियोथेरेपिस्ट राज कुमार मिश्रा के द्वारा सेल्फ केयर की जानकारी दी गई।उन्हे गर्म चीजों को हाथों न पकड़ने तथा ठण्डे मे आग सेकने मे सावधानी बरतने को बोला गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ0 सोमेन दत्ता, पंकज कुमार,भानु कुमार, संजय चटर्जी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा के सभी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More