इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी के जन्म दिन में दिग्गजों का जमावड़ाचेन्नई गुरुवार को चेन्नई के वेंदलूर के हर्षा गार्डेन में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी का 91वां जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें हिंदुस्तान के सभी राज्य से इंटक और युवा इंटक के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस क्रम में झारखंड से इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री रघुनाथ पांडेय, युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष कुमार रवि चौबे अपने युवा संगठन के साथ वहाँ मौजूद थे।
इस दौरान संजीवा रेड्डी ने कहा की अब युवा ही रीड़ की हड्डी है। वहाँ उपस्थित युवाओं से श्री रेड्डी का कहना था कि सभी को हर वक़्त मजदूरों के साथ कदमसे कदम मिला कर चलना है और उनकी हर समस्या का समाधान मिल कर करना है।
जिसमें बोकारो जिलाध्यक्ष अशोक सोरेन, धनबाद जिलाध्यक्ष गौरव ओझा, प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश उर्फ बटुक मिश्रा सामिल हुए। इसमें शिरकत करने दिल्ली से युवा इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा विशेष रूप से शामिल थे।
Comments are closed.