संवाददाता,जमशेदपुर,31 जनवरी
जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में रविवार को जमशेदपुर अंडर-19 वीमेंस टीम की चयन किया जाएगा.इन खिलाङीयो का चयन अंतर जिला टुनार्मेट के लिए किया जा रहा है।जमशेदपुर वीमेंस टीम के लिए भाग लेने वाले खिलाङीयो को अपने सारे प्रमाण पत्र के साथ रविवार को तीन बजे तक कीनन स्टेडियम मे रिर्पोट करना हैं।इस चयन शिवीर में भाग लेनेवाले खिलाङीयो का जन्म 1 सितम्बर 1996 के पहले नही होना चाहिए ,
Comments are closed.