JAMSHEDPUR
32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत जिला परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा सेल द्वारा ऑटो चालको के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया । ऑटो चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने व सजग होकर वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया गया ताकि उनकी एक गलती से किसी को नुकसान नहीं उठाना पड़े । सड़क का उपयोग करते समय यातायात नियमों व संकेतों का पालन करने, बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाने, रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, इंश्योरेंस कागज अपडेट रखने का निर्देश दिया गया । साथ ही बिना नशापान किए ड्राइव करने की बात कही गई । सड़क पर चल रहे प्रत्येक प्राणी का ध्यान रखने एवं राष्ट्र के प्रति सजगता से अपना योगदान देने के प्रति जागरूक किया गया ।
सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करने, ओवर राइडिंग एवं गतिसीमा के अंदर वाहन चलाने के बारे में जागरूक कर सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप वाहन चलाने एवं सुरक्षित सड़क यात्रा करने के बारे में जागरूक किया गया । साथ ही ऑटो चालकों के बीच सड़क सुरक्षा के संबंधित पम्पलेट वितरण किया गया ।
Comments are closed.