मधुबनी:* हरलाखी के भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ई कंपनी बीओपी फुलहर के जवानों ने बाइक समेत 282 बोतल देशी व विदेशी शराब को जब्त कर कस्टम मधुबनी को सुपुर्द कर दिया है. एक अन्य पेट्रोलिंग के दौरान चार पेटी नेपाली क्लोजप जब्त किया गया. हालांकि तस्कर भागने में सफल हो गए.
*इंडो नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 285/11 के समीप 284 बोतल शराब जब्त*
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम हेड कांस्टेबल अशोक शर्मा, गणपत सिंह सेमेत अन्य जवान की नाका पार्टी टीम ने सीमा स्तंभ संख्या 285/11 के समीप ड्यूटी पर तैनात थे, उसी क्रम में नेपाल से शराब लेकर एक तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश किया. जहां एसएसबी को देख शराब लदा बाइक को छोड़ वापस नेपाल में भाग निकले. इस बावत असिस्टेंट कमांडेंट मलहु राम चौहान ने बताया कि सीमा पर तस्करी करने वाले को हर हाल में बक्सा नहीं जाएगा.
*पेट्रोलिंग के दौरान चार पेटी नेपाली क्लोजप जब्त*
हरलाखी में भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल सी कंपनी बीओपी नहरनीया के जवानों ने दो बाइक व एक साइकिल समेत चार पेटी क्लोजप टूथ पेस्ट को जब्त कर कस्टम पिपरौन को सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम एसएसबी जवानों के द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 284 के समीप स्पेशल पेट्रोलिंग की जा रही थी. इसी क्रम में नेपाल से दो तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश किया जहां एसएसबी जवानों पर नजर पड़ते ही तीनों तस्कर दो बाइक व एक साइकिल छोड़ वापस नेपाल में भाग गये. इस बावत हरिणे कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर विपन कुमार ने बताया की चार पेटी में कुल 576 पीस क्लोजप टूथ पेस्ट था. कहा कि सीमा पर तस्करी करने वाले का खैर नहीं है.
Comments are closed.