JAMSHEDPUR -पुलिस के हत्थे चढ़े MOBILE चोर:दो चोरों से 6 लाख रुपए के मोबाइल बरामद, दूसरे शहरों में जाकर करते थे चोरी
JAMSHEDPUR
साहिबगंज में पुलिस ने रविवार को दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर दूसरे शहरों से मोबाइल चोरी कर यहां बेचते थे। इनके पास से करीब 6 लाख रुपए के 60 से ज्यादा मोबाइल बरामद किए हैं। इन चोरों की निशानदेही पर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, साकची थाना पुलिस ने पहले साहिबगंज के राजमहल इलाके में रहने वाले कपूर कुमार को साकची गोल चक्कर के पास से पकड़ा था। जांच के दौरान आरोपी के पास से चोरी के तीन मोबाइल मिले थे। इसकी निशानदेही पर एक अन्य साथी चाईपाड़ा गांव का रहने वाला दीपंकर घोष को उलीडीह से गिरफ्तार किया। दीपंकर वहां किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने इस चोर से 62 मोबाइल बरामद किए।
सिटी एसपी कुमार गौरव ने बताया कि बरामद मोबाइल की कीमत करीब 6 लाख रुपए है। दोनों आरोपी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे। करीब 15 दिनों में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दोनों ने 62 मोबाइल की चोरी की थी। इनके गिरोह में कई और सदस्य भी है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि रांची में भी उन्होंने कई मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहां भी यह लोग लगभग 60 से अधिक मोबाइल चोरी कर चुके हैं। करीब 1 साल में दोनों ने करीब 125 मोबाइल की चोरी की है। सिटी एसपी ने बताया किसी भी नई जगह पर आरोपी 15 से 20 दिनों के लिए रुकते थे। मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों शहर को छोड़ साहिबगंज में चोरी की मोबाइल को बेचा करते थे।
Comments are closed.