JAMSHEDPUR -विद्युत तार की चपेट में आकर दोनों हाथ और पाँव गंवा चुके रवींद्रनाथ मांझी को पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने सौंपा व्हीलचेयर
● वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन ने मुहैया कराया व्हीलचेयर
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिंहभूम के पटमदा प्रखंड अंतर्गत बांगुरदा पंचायत के गोपालपुर गांव निवासी रवीन्द्रनाथ माँझी की दीपावली के दिन हुई दुर्घटना में बिजली की तार के चपेट में आने से वे बुरी तरह झुलस गए थें। पूर्व विधायक कुणाल षडंगी की पहल पर उनका ईलाज रिम्स में हुआ, लेकिन उनकी शरीर इतनी बुरी तरह झुलस जाने के कारण उन्हें दोनों पाँव और हाथ गंवाने पड़े, तब जाकर डॉक्टर उनकी जान बचा पाए। इससे उनकी जीवन अत्यंत कष्टप्रद बन चुकी है। ग्रामीणों और स्थानीय भाजपा नेताओं के आग्रह पर शनिवार को पूर्व विधायक कुणाल षंडगी ने वल्लभ यूथ ऑर्गनाइज़ेशन (VOU) के सहयोग से रविंद्र नाथ माँझी को व्हील चेयर सौंपा। व्हीलचेयर से उनकी अत्यंत चुनौतीपूर्ण ज़िंदगी में थोड़ी आसानी होगी। पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने कहा कि रविंद्रनाथ जी कई दिनों से घर से नहीं निकल पा रहे हैं और एक व्हीलचेयर से उनके परिवारवालों को थोड़ी सुविधा होगी। विदित हो कि पूर्व विधायक के निवेदन पर वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन ने व्हील चेयर मुहैया कराने में प्रतिबद्धता दिखाई। मौके पर वल्लभ यूथ ऑर्गनाइज़ेशन की ओर से जतिन रनपारा, संजय साह और भावना साह उपस्थित हुए। साथ में भाजपा नेता बिमल बैठा, संदीप मिश्रा, कृपासिंधू महतो, भरत महतो, विेश्वजीत कर्मकार समेत कई युवा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.