जमशेदपुर – जल्द दौड़ेगी एक यात्री गाड़ी राउरकेला से झारसुगुड़ा तक , CKP मंडल नेे मुुख्यालय को भेजा प्रस्ताव
जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल के तरफ से एक यात्री गाड़ी राउरकेला से झारसुगुड़ा तक चलाने के लिए मंडल द्वारा प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जा चुका है और बहुत जल्द ही इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा । बामरा स्टेशन में आम जनों की मांग को देखते हुए 03 यात्री गाड़ियों का ठहराव पूर्व की भांति दिया जा चुका है । विगत दिनों में कुछ स्टेशनों से ठहराव को हटाया गया था जिस प्रक्रिया को जीरो बेस्ड टाइम टेबल कहा जाता है ताकि रेल परिचालन में होने वाले देरी और यात्रियों को गंतव्य पहुचने में ज्यादा समय लगने की समस्या को दूर किया जा सके। आम जनो से भी अनुरोध है कि ट्रेन सेवा लेने हेतु करीब के बड़े स्टेशनों का उपयोग करे जिससे कि ट्रेन परिचालन समय से एवं यात्री का समय व्यर्थ हुए बिना गंतव्य पहुँच सके ।
माल लदान के संदर्भ में मंडल द्वारा अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक 83.71 मिलियन टन माल लदान हुआ है जिससे रेलवे ने 6680.76 करोड़ रुपये का आमदनी हुई है । यात्री गाड़ियों के कम परिचालन होने के कारण मंडल को राजस्व की काफी हानि हुई है और नवंबर 2020 तक -93.50% घाटा मंडल को हुआ है
Comments are closed.