जमशेदपुर -पूर्व विधायक KUNAL के पहल पर बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा गाँव में आयोजित होगा मेगा हेल्थ कैंप
पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने की तैयारी बैठक।
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा गाँव में आयोजित होगा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। मेगा हेल्थ कैंप की तैयारी को लेकर पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने बैठक की।नम्या फ़ाउन्डेशन’ और ‘केयर एंड क्योर’ के संयुक्त प्रयास से लगभग आधा दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे मरीज़ों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए ‘नम्या फ़ाउंडेशन’ के मुख्य संरक्षक और पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में लोगों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई तरह की नई चुनौतियां है। कई अस्पतालों में अभी भी OPD बंद हैं और दूर दराज़ के ग्रामीण इलाकों से शहरों के अस्पतालों में जाने में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। चिकित्सकों के अभाव में यहाँ के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दुर्गति हो चुकी है।
आगामी 20 दिसंबर रविवार को जयपुरा के ज्ञानदीप इंगलिश स्कूल प्रांगण में इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होगा। जिसमें हड्डी, हृदय रोग, दंत रोग, यात्री रोग, जेनरल फ़िज़िशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ समेत कई और विशेषज्ञ लोगों की स्वास्थ्य जाँच करेंगे और ज़रूरतमंदों को आवश्यक दवाई भी दी जाएगीं। कैंप का आयोजन सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा। कैंप के दौरान कोरोना काल के सभी सरकारी निर्देशों का पालन होगा। बैठक मे कैंप के सफल आयोजन हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की गई व कैंप का लाभ ज़्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इस संबंध में रणनीति गई।
कार्यक्रम में उपस्थित थे विभाष दास, शक्ति साव, रोहित कुईला, गौरी शंकर दास, शिबू प्रधान, अभिजीत दास ,सुकुमार पाल ,पशुपति दत्ता ,आशीष मंडल ,सुलेखा सिंह, शर्मा राणा, राजकुमार पेडा, सपन साहू आदि
Comments are closed.