निसान इंडिया ने पेश की बिग, बोल्ड, ब्यूटिफुल और ‘आकर्षक’ एसयूवी – Nissan Magnite

• वेबसाइट पर आज से देशव्यापी बुकिंग की सुविधा शुरू

441

 

रांची / नई दिल्ली, : निसान इंडिया ने अपनी नई निसान मैगनाइट एसयूपी की कीमत की घोषणा करने के साथ-साथ आज से देशभर में सभी निसान डीलरशिप तथा अपनी वेबसाइट- एचटीटीपीएस://बुक.निसान.इन/ (https://book.nissan.in/) पर एसयूवी की देशव्यापी बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इस बिग, बोल्ड, ब्युटिफुल और आकर्षक एसयूवी को आगामी 31 दिसंबर, 2020 तक खास आमंत्रण मूल्य 4,99,000 रु. (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
सिनॅन ओज्‍़कॉक, प्रेसीडेंट, निसान मोटर इंडिया ने इस मौके पर कहा, ‘ऑल-न्यू निसान मैगनाइट ने भारत समेत वैश्विक बाज़ार में निसान की नैक्स्ट रणनीति के नए अध्याय की शुरुआत की है। यह ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के सिद्धांत पर आधारित है। निसान मैगनाइट अपनी श्रेणी में 20 से अधिक नए और सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ पेश है जो ग्राहकों के लिए अलग, अनूठा और आसानी से उपलब्ध ‘ओनरशिप’ अनुभव लेकर आयी है।’
निसान द्वारा बेहतरीन अनुभवों को उपलब्ध कराने के मकसद से लगातार जारी इनोवेशन के चलते, निसान की जानी-मानी टैक्नोलॉजी को विभिन्न मॉडल रेंज में उपलब्ध कराया गया है जिनमें एक्स – ट्रॉनिक सीवीटी, क्रूज़ कंट्रोल, 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर और निसान कनेक्ट शामिल हैं। निसान इंडिया ने आज उद्योग में पहली बार वर्चुअल टैस्ट ड्राइव फीचर शुरू करने की भी घोषणा की है जो ग्राहकों को ऑल-न्यू निसान मैगनाइट का अनुभव अपनी पर्सनल डिवाइस पर लेने की सुविधा देता है। इस इंटरेक्टिव ड्राइव अनुभव से निसान के ग्राहकों को मिलेगा ‘आकर्षक’ एसयूवी को एक वर्चुअल सेल्स कंसल्टैंट के साथ ड्राइव करने का अवसर।
राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ‘ऑल-न्यू निसान मैगनाइट के लॉन्च के साथ ही, निसान ने भारतीय बाज़ार के लिए अपने ग्राहकोन्मुख सफर में एक शानदार मुकाम हासिल कर लिया है। हम भारत में अपने खास ग्राहकों के लिए, बिग, बोल्ड, ब्युटिफुल और ‘आकर्षक’ एसयूवी की पेशकश खास आमंत्रण कीमत पर कर रहे हैं। हमारा मानना है कि ऑल-न्यू निसान मैगनाइट, जो कि टैक्नोलॉजी और आकांक्षाओं के लिहाज़ से काफी बेहतरीन है, निश्चित ही बाज़ार में गेम चेन्जर साबित होगी।’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More