जमशेदपुर। बिष्टुपूर पूलिस ने धातकीडीह के मेडिकल बस्ती के फिरोज से अपराध की योजना बनाते एक अपराधी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद जाहिद है।वह पहले भी मोटर साईकिल चोरी सहित अन्य अपराधिक मामलो मे जेल जा चुका है।गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि बिष्टुपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली को दो लोग संदिग्ध अवस्था मे धातकीडीह स्थित रेडियो मैदान मे बैठे है।उसी सूचना पर पुलिस पहुंची।तो उनमे से एक यूवक भागने मे सफल रहा।जबकि एक पकङा गया। उसके पास से एक 7एम एम का पिस्टल जिसमे दो जिदा गोली और एक रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया।
Comments are closed.