जमशेदपुर -पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट के बाद बदला गया कस्तूरबा गांधी विद्यालय का ट्रांसफार्मर
● जिला जनसम्पर्क कार्यालय ने ट्वीटर पर दी जानकारी
● दस दिनों से ख़राब पड़ी थी कस्तूरबा विद्यालय की ट्रांसफार्मर
जमशेदपुर।
बहरागोड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का पिछले दस दिनों से ख़राब पड़ी ट्रांसफार्मर बुधवार को बदल दी गई। यह प्रगति पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट के बाद हुई। मंगलवार को पूर्व विधायक श्री कुणाल षाड़ंगी ने कस्तूरबा विद्यालय के ख़राब बिजली ट्रांसफर्मर पर चिंता व्यक्त करते हुए विषय को जिला उपायुक्त और राज्य विद्युत विभाग के एमडी के संज्ञान में लाया था। उन्होंने अपनी ट्वीट में बताया था कि पिछले दस दिनों से विद्यालय की ट्रांसफार्मर जलकर ख़राब हो चुकी है। कस्तूरबा विद्यालय में फ़िलहाल एक महिला वार्डन है। विद्यालय की शिक्षिका सह वार्डन ने बीते 11 सितंबर को धालभूमगढ़ के सहायक विद्युत अभियंता को पत्र लिखकर ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने का आग्रह किया था। वार्डन के पत्र में उल्लेख था कि दस दिन पूर्व ट्रांसफार्मर ख़राब हो गई है। वहीं 20 केवी की सोलर भी तेज़ आंधी और बिजली कड़कने से ख़राब हो गयी थी। विदित हो कि जिला प्रशासन ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय को कोविड आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार करने का निर्देश प्राप्त है। ख़राब ट्रांसफार्मर के कारण अत्यंत कठिनाई उतपन्न हो रही थी। मामले की जानकारी मिलने पर बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने ट्वीट कर प्रशासन का ध्यानाकर्षित किया। जिला उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश के बाद बुधवार को 100 केवीए की नई बिजली ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित कर दी गई। जिला जनसंपर्क कार्यालय ने इस आशय में ट्वीट कर सम्बंधित जानकारी का प्रेषण किया था।
Comments are closed.