पटना -एनडीआरएफ तथा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा सयुंक्त मॉक ड्रिल का अयोजन
पटना।
9वीं बटालियन एनडीआरएफ तथा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा मुजफ्फरपुर में स्थित आयल डिपो में ऑयल रिसाव और अग्नि दुर्घटना आपदा पर आधारित एक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ अग्निशमन सेवा, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रेलवे सुरक्षा बल तथा जिला स्वास्थ्य सेवा के कार्मिकों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया तथा इसे सफल बनाया।
मॉक ड्रिल के दौरान मुजफ्फरपुर में स्थित बीपीसीएल ऑयल डिपो में ऑयल रिसाव के बाद अग्नि दुर्घटना का दृश्य चित्रित किया गया था। प्रतिभागी सभी एजेंसियों ने बेहतर समन्वय स्थापित कर इस आपदा से निपटने का कुशल अभ्यास किया। 9वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व इंसपेक्टर मालिक कुमार ने किया। एनडीआरएफ टीम ने ऑयल रिसाव वाले पाइप लाइन को शील्ड करने तथा घटनास्थल पर फँसे लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल-पूर्व चिकित्सा देने का अभ्यास किया। इस अभ्यास के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के पहलूओं का भी पूरा ध्यान रखा गया।
9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि आपदा पर आधारित इस प्रकार के संयुक्त मॉक ड्रिल में हमारी टीम बढ़-चढ़कर भाग लेती है तथा आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ अपने कार्यकुशलता का अभ्यास करती है। संयुक्त मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न एजेन्सियों के बीच परस्पर समन्वय तथा कार्यक्षमता को और बढाना है ताकि वास्तविक आपदा के दौरान जानमाल के नुकसान को रोका जा सके।
Comments are closed.