जमशेदपुर।
आज उप मुखिया सुनील गुप्ता एवं वरीय कांग्रेसी नेता शिखा चौधरी संयुक्त रुप से खासमहल स्थित सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र प्रसाद से मुलाकात कर 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र सौंपने के पश्चात उप मुखिया सुनील गुप्ता ने इस घटना की विस्तृत शिकायत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कर दोषियों पर करवाई करने और जरूरत पड़ने पर उग्र आंदोलन करने की धमकी भी दी है।
सौपे गए मांग पत्र में मुख्य रूप से कदमा भाटिया बस्ती अशोक पथ निवासी गर्भवती महिला करमोति दत्ता का एक सप्ताह के बाद भी कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं दिए जाने पर संबंधित दोषियों कर्मचारियों पर कार्रवाई करने, गर्भवती तीनो महिला करमोति दत्ता, वैशाली एवं दीपा पाठक को भर्ती कर समुचित इलाज करने, डॉक्टरों पदाधिकारी कर्मचारियों द्वारा मरीजों के साथ अच्छा से व्यवहार करते हुए सही जानकारी उपलब्ध कराना शामिल है।
सारी बातों से अवगत होकर सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र प्रसाद ने जांच रिपोर्ट देने में असमर्थता दिखाएं वहीं दूसरी तरफ स्वयं तीनों गर्भवती महिला का रेपिड कोरोना जांच करवाई जिसका जांच रिपोर्ट निगेटिव आया। तत्पश्चात डॉक्टरों की कमी को मध्य नजर रखते हुए गर्भवती महिला कोरमति दता को एंबुलेंस उपलब्ध करवाकर एमजीएम हॉस्पिटल भर्ती करवाएं और उन्होंने उप मुखिया सुनील गुप्ता एवं वरीय कांग्रेसी नेता शिखा चौधरी को को उक्त तीनों गर्भवती महिला का समुचित इलाज करते हुए इस पूरी घटना का जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिये है ।
इस मौके पर उप मुखिया सुनील गुप्ता, वरीय कांग्रेसी नेत्री शिखा चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.