*जिला पार्षद किशोर यादव के ऊपर झूठा मुकदमा दायर किए जाने की मामला*
*घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी :- सिटी एसपी*
जमशेदपुर।
बागबेड़ा पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट से उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपकर बागबेड़ा के जिला परिषद सदस्य किशोर यादव का नाम झूठे केस में से हटाने की मांग की है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि टाइगर क्लब के अध्यक्ष आजाद गिरी द्वारा दिनांक 18 अगस्त को मारपीट का झूठा केस जिला परिषद सदस्य किशोर यादव पर किया गया है। आजाद गिरी एवं विकास यादव के बीच बागबेड़ा लाल बिल्डिंग चौक में मारपीट की घटना धटी, उस समय जिला पार्षद किशोर यादव बागबेडा हरहरगुट्टू सी.आर.पी.एफ के जवान श्याम सिंह की श्राद्ध भोज में गए हुए थे।जिला पार्षद घटना के समय घटनास्थल में उपस्थित नहीं थे ।आने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हमेशा समाज की सेवा के लिए खड़े रहने वाले जिला पार्षद किशोर यादव की छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह का झूठा केस कर रहे एंव विभिन्न तरह के हथकंडे अपना रहे है। पंचायत प्रतिनिधियों ने सिटी एस.पी से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
नगर आरक्षी अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मुखिया नीलू कुदादा, प्रतिमा मुंडा, गौरी टोप्पो, उप मुखिया सुनील गुप्ता, पंचायत समिति प्रतिनिधि नीरज सिंह, श्रवण मिश्रा, वार्ड सदस्य सुरेश निषाद, समाजसेवी शामिल थे।
Comments are closed.