अपने ऑल टाइम फेवरेट बर्गर्स के डबल पैटी वेरिएंट्स के साथ मैकडॉनल्ड्स इंडिया एंड नॉर्थ एंड ईस्ट दे रहा है ‘बिग हग्स ‘

93

हाल के दिनों में अपने प्रियजनों को गले लगाने की लोगों की चाह
से प्रेरित होकर मैकडॉनल्ड्स इंडिया एंड नॉर्थ एंड ईस्ट ने उनके ऑल
टाइम फेवरेट मैक्आलू टिक्की, मैकवेज्जी, मैकचिकन, मैकस्पाइसी
पनीर मैकस्पाइसी चिकन फिले-ओ-फिश और दोसा मसाला बर्गर्स में
अब डबल पैटी वैरिएंटस की शुरुआत की है जिसमें दो पैटीज़ एक दूसरे
से कसकर गले मिलते नज़र आते हैं। कंपनी ने लोगों की उनके
परिजनों को गले लगाने की भावनात्मक इच्छा को हाईलाइट करते हुए
बिग हग्स कैम्पेन की शुरुआत की है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में
कोरोना के डर से लोग चाह कर भी खुद से दूर रह रहे प्रियजनों के गले
नहीं लग पा रहे हैं। इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए नए बर्गर्स को बिग
हग्स बर्गर्स का नाम दिया गया है। 59 रुपए की कीमत ;इसके अलावा
लागू टैक्सद्ध से शुरू होनेवाले डबल पैटी वेरिएंट्स निश्चित तौर पर
प्रत्येक बर्गर प्रेमी के लिए खुश होनेवाली चीज़ है।

बिग हग्स बर्गर्स के साथ मैकडॉनल्ड्स ग्राहकों को उनके फेवरेट
बर्गर्स का मज़ा दोगुना करने की पेशकश कर रहा है चाहे वह उनकी
पसंदीदा ज्यूसी मैकवेज्जी हो या मैकचिकन या क्लासिक मैकआलू
टिक्की या फिर विख्यात फिले-ओ-फिश बर्गर या तीखे रसम सॉस से
भरा मसाला दोसा बर्गर या फिर मैकस्पाइसी चिकन या मैकस्पाइसी
पनीर हो।
रॉबर्ट हंगानफू, प्रमुख, सीपीआरएल ;कनॉट प्लाज़ा रेस्टॉरेन्ट्स
प्रायवेट लिमिटेड नॉर्थ और ईस्ट इंडिया में मैकडॉनल्ड्स रेस्टॉरेंट्स
का परिचालन करते हैंद्ध का कहना है हम अपने ग्राहकों को उनके
प्रिय बर्गर्स का आनंद लेने के लिए नए तरीके और उनकी इच्छा को
संतुष्ट करने के लिए एकदम नए डबल पैटी वेरिएंट्स देकर काफी
उत्साह महसूस कर रहे हैं जिससे उन्हें पुरानी पहचान के भाव के साथ
नएपन का भी एहसास होगा। अपने मेन्यु में इस नई वृद्धि के साथ हम
अपने ग्राहकों के लिए ऐसे विकल्प पेश कर रहे हैं जिससे उन्हें बार खाने
की इच्छा होगी।“
खाद्य पदार्थों की सुरक्षा और गुणवत्ता को सबसे ज़्यादा महत्व दिए
जाने के साथ सभी मैकडॉनल्ड्स प्रॉडक्ट्स खेतों से लेकर टेबल तक
विस्तृत गुणवत्ता जाँच से होकर गुज़रते हैं ताकि ग्राहक जब भी
मैकडॉनल्ड्स को चुनें तो वे हर बार सुरक्षित और स्वादिष्ट खाद्य
पदार्थ का आनंद ले सकें।
इतना ही नहीं वर्तमान समय में गुणवत्ता और सुरक्षा के प्रति एक
संकल्प के तौर पर मैकडॉनल्ड्स इंडिया.नॉर्थ एंड ईस्ट ने ग्लोबल

‘सेफ्टी़’ प्रोग्राम की शुरुआत की है जिसमें रेस्टॉरेंट के परिचालन से जुड़ी
करीब 50 से अधिक प्रक्रियाओं में बदलाव शामिल है। सेफ्टी़ बढ़ाई गई
साफ.सफाई और सुरक्षा तरीकों की एक वैश्विक प्रणाली है जो
मैक्डोनाल्ड्स अनुभव से जुड़े प्रत्येक हिस्से को उनके ग्राहकों और
कर्मचारियों के लिए सुरक्षित बनाने में मदद करती है। यह हमारे
रेस्टॉरेंट्स में छह दशकों से ज़्यादा पुरानी सबसे पहले सुरक्षा वाले
नेतृत्व की परंपरा को आगे बढ़ाती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More