जमशेदपुुर -जय श्री राम के नारे से गूँज उठा जंबो अखाड़ा ,सरयू राय और अमरप्रीत सिंह काले ने की पूजा अर्चना ।
जमशेदपुर।
आज श्री राम मंदिर निर्माण के तहत भूमिपूजन के अत्यंत पावन अवसर पर जंबू अखाड़ा समिति द्वारा सुंदरकांड का पाठ, भव्य रूप से महा आरती एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय जी मुख्य अतिथि के रूप में और प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं शहर के प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। आरती में शामिल होने के साथ ही इनके द्वारा प्रसाद वितरण हुआ एवं दीप प्रज्वलित कर माता सीता जी एवं श्री राम जी जी एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना की गयी ।
इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी हुई। पुरे कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के गगनभेदी नारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा ।
सरयू राय ने कहा की आज ऐतिहासिक दिन है और पूरा शहर अयोध्या बन चुका है । उन्होंने कहा को हर माँ , बेटी , भाई – बेटा , पति एवं भाई के रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम राम सा संस्कार चाहते है । उन्होंने कहा कि यह दिन बहुत सुभ है।
काले ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम राम हमारे देश के संस्कार एवं संस्कृति का हिस्सा है , आज प्रत्येक देशवासी खुश है , यह दिन इतिहास में सदा अमर रहेगा।
इस अवसर पर कमल किशोर सिंह (जंबू भाई ) , मधुसूधन गोस्वामी , रणवीर, जंग बहादुर, बिरेंद्र चौबे, सरण जी, संजय, पप्पू, सूरज बाग, राकेश चंद्रवंशी, आकाश, अनिल, बिसू, विजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रंजन, जगदीश साह, राजा, विनोद, सुबोध श्रीवास्तव , आशुतोष राय , जुगून पाण्डेय , पशुपाती पाण्डेय हरे कृष्णा , आदि उपस्थित थे
Comments are closed.