जमशेदपुर। कोरोना काल में अनलाॅक टू के दौरान बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए बाराद्धारी वृद्वाआश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को सुबह का भोजन कराया गया।
यह कार्यक्रम षाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में सचिव उषा चौधरी एवं श्याम जागरण मंच के सहयोग से संपन्न हुआ। इस दौरान बुजुर्गों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने तथा घर से बाहर निकलने के क्रम में फेस मास्क एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की बात कही
Comments are closed.