जमशेदपुर:-दहेज मुक्त झारखण्ड संस्था ने जमशेदपुर के समाज सेवी दिपेन्दू घोष जी को कोल्हान प्रभारी मनोनीत किया है,दिपेन्दू घोष कई बर्षो से लगातार महिलाओं ,एवं बच्चियों के साथ हनन के मामले को लेकर संघर्ष कर न्याय दिलाने का कार्य करते आ रही है,दहेज मुक्त झारखण्ड के रास्ट्रीय संस्थापक डॉ आनन्द कुमार शाही ने इनके द्वारा समाज मे अच्छे कार्यो को देख कर झारखण्ड कोल्हान प्रभारी मनोनीत किया है,डॉ शाही ने कहा की संस्था लगातार पीड़ित महिलाओं,बच्चियों एवं समाज मे हो रहे अन्याय के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहा है,इस संस्था में लगातार सदस्य्ता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अच्छे युवा ,युवती जुड़कर दहेज रूपी राक्षस का खात्मा कर सके ।
> > कोल्हान प्रभारी दिपेन्दू घोष ने कहा की जो जिम्मेदारी रास्ट्रीय अध्यक्ष बिजय प्रसाद एवं संस्थापक ने दिया है उसको मैं जी जान लगाकर समाज मे हो रहे बहन बेटियों के साथ अन्याय के खिलजी हमेसा लड़ूंगा और न्याय दिलवाऊंगा ,उन्होंने यह भी कहा की समाज सेवा मेरा धर्म है,समाज ही मेरा ईस्वर है ।
> > दिपेन्दू घोष जी को कोल्हान प्रभारी बनने पर रास्ट्रीय अध्यक्ष बिजय प्रसाद,रास्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ,रास्ट्रीय सचिव माखन पाठक ,प्रदेश संरक्षक अन्नू सिन्हा ,प्रदेश अध्यक्ष तान्या,प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज मंडल ,जिला प्रभारी दयानंद कुमार,कुन्दन कुमार,लीला देवी,नगीना देवी,पूनम कसेरा, सिंधु झा,किरण देवी,मुबारक हुसैन,अखिलेश राय, हरिहर प्रजापति,मुरली महथा,अमरनाथ रॉय,फ़िल्म अभिनेत्री सुनीता जी,गया प्रसाद राय ,सुखदेव पंडित,रामचंद्र पंडित,राजू साव,हीरालाल गुप्ता,दिनेश यादव,पवन नायक,बीरेंदर पंडित,दिल्ली टीम शशिकांत जी,माही पटेल,ने बधाई दीया.
> >
Comments are closed.