▪️सीटीसी, मुसाबनी में बनाया जाएगा कोविड केयर सेंटर
जमशेदपुर।
कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं उपचार को लेकर उपायुक्त श्री सूरज कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी टीम द्वारा सजगता से प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मुसाबनी के कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए सीटीसी मुसाबनी को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने की बात कही थी। उपायुक्त ने आज निरीक्षण के क्रम में कहा कि यहां शिफ्ट वाइज डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा उचित पोषाहार की व्यवस्था को लेकर आवश्यक सुझाव दिए। घाटशिला अनुमंडल के संदिग्ध कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए जमशेदपुर ना पड़े इस दिशा में सीटीसी मुसाबनी को कोविड केयर सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर अपर जिला दण्डाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी, थाना प्रभारी तथा अन्य उपस्थित थे
Comments are closed.