जमशेदपुर।
वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) शुक्ला महांती ने सोमवार को बीकाॅम के चौथे सेमेस्टर की छात्राओं के साथ गूगल मीट ऐप के जरिए पूर्वाह्न 11.30 बजे ऑनलाइन वार्ता की। इस दौरान छात्राओं से ऑनलाइन परीक्षा की पद्धति पर चर्चा की गई। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अंतिम सेमेस्टर की तरह आपकी परीक्षाएं भी ऑनलाइन होंगी। टेस्टमोज साॅफ्टवेयर पर माॅडल प्रश्न पत्र को आधार बनाते हुए ससमय हल करने का अभ्यास करती रहें। छात्राओं ने भी ऑनलाइन परीक्षा के लिए अपना उत्साह प्रकट किया। कहा कि हमारे स्वास्थ्य और शैक्षिक भविष्य दोनों की सुरक्षा को देखते हुए प्राचार्या मैम द्वारा ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न प्रयोग में लाना सकारात्मक कदम है। प्राचार्या ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा व बच्चियों के स्वास्थ्य को लेकर दो तिहाई छात्राओं की काउंसिलिंग व्यक्तिगत स्तर पर की जा चुकी है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। छात्राओं का उत्साह और उनकी तैयारी मेरे लिए और काॅलेज की कार्य संस्कृति के लिए आशाजनक संकेत है। ऑनलाइन संवाद के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ कामिनी कुमारी, डॉ ग्लोरिया पूर्ति, डॉ छगनलाल अग्रवाल सहित 250 छात्राएँ सीधे जुड़ी रहीं। तकनीकी समन्वयन का कार्य ज्योतिप्रकाश महांती ने किया।
Comments are closed.