जमशेदपुर – ऑन लॉक का क़ड़ाई से पालन के लिए प्रत्येक दिन अपराह्न 4 से 9 बजे तक अभियान चलाने का निर्देश दिया DC ने

129
AD POST

जमशेदपुर।

जिले के समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  एम तमिल वाणन द्वारा सभी इंसिडेंट कमांडर, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियो के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम तथा अन्य सुरक्षात्मक उपायों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अनलॉक-2 में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के सख्ती से अनुपालन का निदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा स्पष्ट रूप से निदेशित किया गया कि अंतर्राज्यीय सीमा पर दूसरे राज्य से आने वाले आगंतुकों को वाहन पास नहीं होने पर जिले में इंट्री ना दें। उपायुक्त ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सबसे ज्यादा सैंपल कनेक्शन होने चाहिए। बैंक्वेट हॉल, सामुदायिक भवन में कोई कार्यक्रम तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन-शिलान्यास के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखना है।

बैठक में दिए गए अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निम्नवत हैं-

AD POST

1. ठेले के पास खड़े होकर ना खाएं, होम डिलिवरी की सुविधा रहे।
2. दुकानों के पास एक बार में 5 से अधिक लोग खड़े ना हों तथा वे आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य करें।
3. बाइक पर 1 व्यक्ति, ऑटो में दो सवारी तथा ऑटो चालक एक प्वाइंट से दूसरे प्वाइंट के बीच सवारी ना लें।
3. 5 से ज्यादा लोग एक जगह पर ना रहें।
4. कंटेनमेंट जोन चिन्हित होने पर यथाशिघ्र कंट्रोल रूम की स्थापना, घर-घर सर्वे, सूखा राशन वितरण सुनिश्चित करें।
5. संक्रमित के संपर्क में आए हाई रिस्क, मिडियम रिस्क या लो रिस्क के लोगों को क्वारंटाइन कराते हुए चौथे या पांचवें दिन सैंपल लें। यथासंभव प्रयास करें उक्त सभी संस्थागत क्वारंटाइन में रहें।
6. वैसे दुकानों को चिन्हित करें जिसके बाहर ज्यादा भीड़ जमा होती हो, संबंधित को चेतावनी दें, स्थिति में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
7. जिन कार्यों को ऑनलाइन किया जा सकता है वैसे में पेपर का आदान-प्रदान से बचें।
8. जिन लोगों के स्वाब का सैंपल जांच हेतु लिया जा रहा अगर में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर सकें तो होम क्वारंटाइन की अनुमति दें अन्यथा संस्थागत क्वारंटान में रखें।

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष फोकस करने को कहा गया जिससे कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सके। बैठक में शहर में कुछ कैम्प जेल चिन्हित करने भी निर्णय लिया गया। राज्य सरकार द्वारा जारी अनलॉक-2 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध इंसिडेंट कमांडर, संबंधित थाना प्रभारी को प्रत्येक दिन अपराह्न 4 से 9 बजे तक अभियान चलाने का निर्देश देते हुए सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, आवश्यकता पड़ने पर घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें साथ ही नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन से धोएं तथा सैनिटाइजर का भी प्रयोग अवश्य करें।

बैठक में सिटी एसपी श्री सुभाष चन्द्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, श्री चंदन कुमार, अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी श्री नंद किशोर लाल, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री मनमोहन प्रसाद, अंचल अधिकारी जमशेदपुर सदर श्री अनुराग तिवारी, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी श्री कृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम श्री रविन्द्र गगराई, सभी इंसिडेट कमाडंर, सभी पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More