जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में प्रवासी मज़दूर आयोग गठन की माँग को ज़ोर दिया है। सोमवार को पूर्व विधायक और भाजपा के तेजतर्रार युवा नेता कुणाल षाड़ंगी ने प्रवासी मज़दूरों के प्रति चिंता ज़ाहिर करते हुए झारखंड सरकार से माँग किया। इस माँग के समर्थन में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने ट्वीट के माध्यम से सरकार का ध्यानार्षण किया है। कहा कि समय रहते झारखंड सरकार को राज्य में कुशल कार्यबल तैयार करनी चाहिए। इसके लिए क्वारेन्टीन समयावधि समाप्त होने से पहले प्रवासी मज़दूरों की स्किल मैपिंग सहित उन्हें अप्रेंटिसशिप करने का सलाह दिया। पूर्व विधायक श्री षाड़ंगी ने कहा कि दुनिया भर में कोविड-19 के प्रसार के कारण एक महत्वपूर्ण आर्थिक प्रभाव पड़ा है जिससे हजारों श्रमिक अपनी नौकरी गंवा रहे हैं और वैश्विक स्तर पर सैकड़ों कंपनियां बंद हो रही हैं। भारत भी इस प्रभाव से अछूता नहीं है। कहा कि आगे के रोजगार की संभावनाओं के छोटे विकल्प तैयार करना समझदारी होगी। उन्होंने इस आशय में उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए झारखंड में प्रवासी मज़दूरों के लिए श्रमिक कल्याण आयोग गठन की माँग उठाई है। कहा कि रोज़गार से वंचित श्रमिकों की चिंता करते हुए सरकार उपयोगी कदम उठाये अन्यथा बेरोजगारी के मामले बढ़ने पर राज्य सामाजिक विद्वेष की ओर बढ़ सकता है।
Comments are closed.