जमशेदपुर।
जिले में आज तीन कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए है ।तीनो सक्रंमित की हीस्ट्री ट्रेवल हिस्ट्री है। तीनो मुबई से आए थे।और संस्थागत क्वारंटाईन के तहत प्रोफेशनल फ्लैट मे रखा गया था।वही कोरोना संक्रमित पहचान होने के पश्चात तीनो को टाटा मुख्य अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।जिले के उपायूक्त रविशकंर शुक्ला ने भी कोरोना पोजिटीव की पृष्ठि की है। उन्होने लोगो से अपील की है कि वे घरो से न निकले। निकले भी तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे।
Comments are closed.