जमशेदपुर : एसपीसीए के राजेश सामन्त के द्वारा खासमहल बाहागढ़ में और मध्य गदरा में 29 जरूरतमन्दों को सूखा राशन बितरण किया गया. जिसमे मुख्य रूप से नवल किशोर पासवान, राजेश सामन्त, विश्वाजीत भगत, मोहन भगत, बिरजू पात्रो, विवेक गुप्ता, गोपाल, राजा कालिन्दी, सुधाकर लोहरा आदि उपस्थित थे.वहीं विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा राहरगोड़ा चौक और भैंसी खटाल में मास्क बितरण किया गया. जिसमें संजय चौरसिया,राजेश सामन्त, विश्वाजीत भगत, राकेश सिंह, विवेक गुप्ता, गोपाल कर्मकार, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे.
Comments are closed.