जमशेदपुर। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लाॅकडाउन के दौरान काशीडीह स्थित चंद्रबली उद्यान सोसाइटी द्वारा लगातार 48 दिनों से एमजीएम अस्पताल में इलाजरत मरीजों व उनके परिजन एवं शहर के बने कई अस्थायी चेकनाका में डयूटी पर तैनात पुलिस के जवानों समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक रोजाना दोपहर में 800 भोजन पैकेट पहुंचाया जा रहा है।
सरकार के सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए चंद्रबली उद्यान में भोजन बनाया जाता है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया जाता है। इस भोजन वितरण अभियान में शनिवार को बतौर अतिथि सांसद विधुत वरण महतो व भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार शामिल हुए। विधुत व दिनेश ने सोसाइटी के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य में आगे आकर सबको हर संभव मदद करना चाहिए।
सोसाइटी के मुन्ना अग्रवाल व गोपाल सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में नर सेवा ही नारायण सेवा को अपना उद्देश्य मानकर मानवता की सेवा में सोसाइटी के सभी लोगों के सहयोग से सेवा कार्य चल रहा हैं और जरूरतमंदों तक भोजन पहुॅच रहा है। यह सेवा कार्य लाॅकडाउन अवधि 17 मई रविवार या लाॅकडाउन अगर बढ़ता हैं तो भी सेवा कार्य जारी रहेगा। इस सेवा कार्य में प्रमुख रूप से गोपाल सिंह, मुन्ना अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, कमल अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, पुष्पा वर्मा, सांवरमल अग्रवाल, रंजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, जगदीश अग्रवाल, सुरेश चैधरी, अशोक अग्रवाल समेत सोसाइटी के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग मिल रहा हैं।
Comments are closed.