सरायकेला – राज्य सरकार के विशेष प्रयास से जिला के बाहर फसे हुवे प्रवासी मजदूर एवं छात्रों का लाया जा रहा अपने घर
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪▪
रांची, छत्तीसगढ़ उड़ीसा के लिए सभी 11बस हुई रवाना
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
कोटा, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा से जिला के 176 प्रवासी मजदूर एवं छात्रों को लाया जायेगा वापस अपने घर
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
सरायकेला :-
राज्य सरकार के प्रयास से झारखण्ड राज्य के प्रवासी मजदूर एवं छात्रों को अपने घर वापस लाया जा रहा है, ताकि वो अपने घर सुरक्षित रह सकें l सभी जिला प्रशासन अपने जिले के मजदूर के आवागमन, चिकित्सीय जांच और राशन, स्वास्थ्य सम्बन्धित समाग्री के साथ सम्बन्धित प्रखंडों में घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहीं है l इसी कर्म में सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा कोटा से वापस आ रहें छात्रों को लाने के लिए 02 बस रवाना की गई, बस में सभी 43 छात्रों को लाया जायेगा l
ज्ञात हो की सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम ने संयुक्त रूप से उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ से प्रवासी मजदूर को लाने के लिए 09 बस रवाना की गई है , छत्तीसगढ़ के लिए सभी 04 बस रवाना की गई है जिसमे सरायकेला खरसावां जिले के 55 प्रवासी मजदूर, 24 पूर्वी सिंहभूम के प्रवासी मजदूर को लाया जायेगा l वही उड़ीसा से 05 बसों के माध्यम से 112 प्रवासी मजदूर को वापस लाया जायेगा जिसमे 88 सरायकेला खरसावां जिले के 24 पूर्वी सिंहभूम के मजदूर को वापस लाया जायेगा l
Comments are closed.