पटना।
कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के मद्देनजर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मांग पर वर्तमान में 9 बटालियन एनडीआरएफ की 17 सब-टीमें मुंगेर, सिवान, गया, बेगुसराय, पटना, नवादा, नालन्दा तथा बक्सर जिलों में तैनात है। 9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी बिहार राज्य के संवेदनशील जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने के दिशा में मुस्तैदी से जिला प्रशासन और मेडिकल टीमों के साथ अपने जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि शनिवार को 9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी गया जिला में शेरघाटी तथा टिकारी प्रखण्डों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जिसमें पुलिस, मेडिकल तथा प्रखण्ड के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावे, सिवान जिला में रघुनाथपुर प्रखंडतर्गत संवेदनशील गाँव पंजवार में तथा सिवान स्थित कोरंटीन सेन्टरों का सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल घोल का छिड़काव कर सेनिटाइजेशन की कार्यवाही किया। एनडीआरएफ की एक टीम पटना सिटी के कच्ची दरगाह इलाकों में सैनिटाइजेशन की कार्यवाही में जुटे रहे। नवादा जिला में एनडीआरएफ की टीम नवादा शहर में सेनिटाइजेशन किया।
मानवीय सेवा के तहत 9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी बिहटा में 250 से अधिक जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों को खाना वितरण किया। इन सभी कार्यवाहियों के दौरान एनडीआरएफ के कार्मिक मौजूद लोगों को लगातार साफ-सफाई और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में भी समझा रहे हैं। लोगों को सरकार द्वारा घोषित किये गये लॉकडाउन को पालन करने का सलाह दे रहे हैं। सोशल डिस्टेनसिंग को मेन्टेन करने का सलाह भी दिया गया।
Comments are closed.