जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विलासपुर डिवीजन में होने वाले तकनीकी कार्य को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने डिवीजन से चलने वाले कई ट्रेनो को रद्द करने का फैसला लिया है। यही नही इस दौरान कई ट्रेनो को नियत्रीत भी किया जाएगा। इसको लेकर एस ई रेलवे के द्रारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।एस ई रेलवे के द्रारा अधिसूचना के मूताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विलासपूर डिवीजन में 15 फऱवरी से 27 फऱवरी तक थर्ड लाईन को जोड़ने का काम किया जाएगा। इसको लेकर इस मार्ग में चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है । जबकि कुछ ट्रेनो का आंशिक समापन किया जाएगा। वही इस दौरान हावड़ा –अहमदाबाद एक्सप्रेस और दुर्ग -राजेन्द्रनगर – दक्षिण बिहार एक्सप्रेस विलासपुर –झारसुगोड़ा के बीच पैसेजर बनाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर एस ई रेलवे के द्रारा अधिसुचना जारी कर दी गई है।अधिसुचना के मुताबिक इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनो पर पड़ेगा।
रद्द होने वाली ट्रेन
-
58113 टाटा –विलासपुर पैसेंजर 14फरवरी से 26 फरवरी
-
58114विलासपुर-टाटा15 फरवरी से 27फऱवरी
-
22886 टाटानगर –लोकमान्यतिलक अंत्योदय एक्सप्रेस 16फऱवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी.
-
22885 लोकमान्यतिलक- टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस 18फऱवरी, 22 फरवरी और 25 फरवरी.
-
12767 हुजूर साहिब नादेड़ –संतरागाछी एक्सप्रेस 17 फरवरी और 24 फऱवरी
-
12768 संतरागाछी – हुजूर साहिब नादेड एक्सप्रेस 19फरवरी और 26 फरवरी
Comments are closed.