जमशेदपुर।
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा आज जनगणना 2021 की तैयारी की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत स्लम एरिया की सूची अविलंब उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। आगामी 24 फरवरी से 28 फरवरी तक दोनों अनुमंडल क्रमश: घाटशिला एवं धालभूम अनुमंडल में अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रखंड- पंचायत स्तरीय ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपायुक्त-सह-प्रधान जनगणना पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम द्वारा आगामी 18 फरवरी को विभागीय सचिव द्वारा किए जाने वाले वीडियो कांफ्रेंसिंग के एजेंडे की समीक्षा की गई। एजेंडा के जिन बिंदुओं का निष्पादन नहीं हो पाया है उनका यथा शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को जनगणना सुपरवाइजर और प्रगणक का चयन कर सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि जनगणना 2021 के मद्देनजर जिला जनगणना समन्वय समिति का गठन किया जा चुका है जिसमें उपायुक्त-सह-प्रधान जनगणना पदाधिकारी-अध्यक्ष के साथ सदस्य के रूप में अपर उपायुक्त, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सीआरपीएफ, रैफ, जैप, के कमांडेंट के साथ ही सोनारी आर्मी कैंट के कमांडिंग अफसर समिति के सदस्य होंगे। आज की बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.