रिमांड होम अपराध से मुक्ति का सुधार गृह है : डालसा सचिव
जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शुक्रवार को जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड एवं संप्रेक्षण गृह में घाघीडीह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान वहां रह रहे बच्चों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी दी गई. प्राधिकार के सचिव नितीश निलेश सांगा ने कहा कि संप्रेक्षण गृह अपराध से बच्चों को दूर रखने के लिए सुधार गृह है. यहां बच्चों तो सुधरने का मौका प्रदान किया जाता है. वहीं जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड़ की प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट श्वेता कुमारी ने कानून में वर्णित बच्चों के अधिकारों की जानकारी दी. इस दौरान लॉ यूनिवसिर्टी के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को नशा से दूर रहने की नशीहत दी गई. कार्यक्रम में अधिवक्ता शोमा दास, चाईल्ड वेलफेयर कमिटी की चेयरमैन पुष्पा तिर्की, पीएलवी आदि मौजूद थे.
Comments are closed.