छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर के मिडिल स्कूल में अटल बिहारी बाजपेयी की 95 वी जयंती समारोह बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई। जिसमे विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू, भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, समेत जिला स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुये। समारोह में सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर बिधायक समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया। इसके बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये उनके बतायें मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। सामारोह को संबोधित करते हुये बिधायक श्री बबलू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने किये कार्यों के बदौलत अपनी पहचान बनाई। विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखा बाबू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सबके साथ अच्छा व्यबहार करने वाले नेता थे। उन्होंने इसके साथ ही बीजेपी के कार्यों संजीव कुमार भगत ने कहा की अटल बिहारी वायपेयी ने अपने छोटी सी जनसंघ पार्टी को वट वॄक्ष बनाकर सबसे बड़ी पार्टी बनाने का कार्य किया। मौके पर बिधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र झा राघव, दीप कुमार मुन्ना, जिला महामंत्री संजीव कुमार भगत, शालिग्राम पांडे, पवन हजारी, ललितेश्वर पांडे, शिव कुमार भगत, अरविंद कुमार मेहता, भुवनेध्वर झा, शिव शंकर मेहता, सरोज कुमार झा, नरेंद्र ऋषिदेव, अरविंद राय, भोगेन्द्र कुमार आदि थे। सामारोह का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण ने किया।
Comments are closed.