संवाददाता,जमशेदपुर,26 नवम्बर
जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कॉग्रेस के प्रत्याशी दुलाल भुईया के समर्थन मे पटमदा के जल्ला मैदान मे 29 नवम्बर को होने वाले सोनिया की सभा को ग्रहण लगता नजर आ रहा है इस मामले को लेकर आज दुलाल भूईया खुद जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यलय पहुँचे और उपायुक्त ने सारे मामले की जानकारी दी
इस मामले मे दुलाल भुईया ने पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि उन्हे उन्होने ने पटमदा के जल्ला मैदान मे सोनिया गांधी की सभा के लिए पहले ही अनुमति ले ली थी लेकिन आज सुबह जिले के एसडीओ का फोन आया कि उन्हे कहा गया कि सोनिया गांघी की सभा के लिए जिस जगह का चयन किया गया है उसे बदल दे या समय मे बदलाव करे उनका कहना था कि उसी स्थान मे मुख्यमंत्री हेमत सोरेन की सभा के लिए भी अनुमति मांगी गई है .दुलाल ने कहा कि पहले मैने उस जगह के लिए आवेदन दिया है इस लिए मुझे उस जगह में सोनिया गांधी की सभा होगी उन्होने कहा कि यह सब सोची समझी साजीश के तहत किया जा रहा है अगर इस मामले मे प्रशासन द्वारा बेवजह परेशान किया गया तो मै इसकी शिकायत चुनाव से किया जाएगा।
गौरतलब है कि उसी दिन जमशेदपुर मे प्रधानमंत्री की सभा जमशेदपुर के गोपाल मैदान मे आयोजित किया गया है.
Comments are closed.