बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा
विग एलिट स्कूल
जमशेदपुर : घोड़ाबांधा स्थित विग एलिट स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आज धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सिदगोड़ा के थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने किया. तत्पश्चात बच्चों ने स्वागत नृत्य गणेश वंदना प्रस्तुत किया. इसके बाद तो बच्चों ने एक के बाद एक कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें नृत्य, स्किट, गीत आदि प्रस्तुत थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का सबसे आकर्षक कार्यक्रम छात्राओं का भूमरो भूमरो….गीत पर नृत्य की प्रस्तुती रहा.
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को छात्रों को कड़ी मेहनत और दृढ़ता के माध्यम से जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल के विचार और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. समारोह का समापन स्कूल गीत के साथ हुआ. बाद में अतिथियों ने स्कूल के टॉपर्स, बेस्ट बॉय, बेस्ट गर्ल एवं अन्य बच्चों को पुरस्कृत किया. इस क्रम में रोहित महतो (वर्ग 8) को बेस्ट बॉय तथा ममता महतो (वर्ग 9) को बेस्ट गर्ल का खिताब प्रदान किया गया. कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन के सचिव धीरज विग, प्रशासक ब्यूटी विग, प्रधानाध्यापक आरएम दास और अन्य मौजूद थे
Comments are closed.