यूपीईएस ने वर्तमान पीढ़ी को भविष्य के लिये तैयार करने के लिए शहर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया

65

देहरादून में स्थित यूनिवर्सिटी यूपीईएस ने शहर में 21वीं सदी के शिक्षकों के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। मेरठ शहर के शीर्ष 15 स्कूलों के 30 प्रिंसिपल्स, वाइस प्रिंसिपल्स, विभाग प्रमुखों और वरिष्ठ शिक्षकों को डिजिटल दुनिया के विद्यार्थियों की शिक्षा के लिये नये तरीकों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इन शिक्षकों को आत्मविकास का प्रशिक्षण भी दिया गया।

 मेरठ के ऋषभ अकादमी की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती राज बाला जैन ने कहा, ‘‘शिक्षकों के तौर पर हमें खुद पर और अपने विषयों पर पूर्ण विश्वास होना चाहिये। हमें विद्यार्थियों का स्वभाव, व्यवहार और विभिन्न विषयों में रूचि भी समझनी चाहिये। तभी हम उनके भविष्य के लिये उनका मार्गदर्शन कर सकेंगे। यूपीईएस का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मेरे विद्यार्थियों में वे कुशलताएं विकसित करने में मेरी मदद करेगा, जो 21वीं सदी में जरूरी हैं।’’

 यूपीईएस का यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिये पूरक था, क्योंकि यूनिवर्सिटी उन्हें आज की पीढ़ी के उज्जवल और सफल भविष्य के विकास में महत्वपूर्ण भागीदार मानती है। इस कार्यक्रम से शीर्ष स्कूलों, जैसे आर्मी पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन विद्यापीठ, के.एल. इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, मिलेनियम पब्लिक स्कूल, आदि के शिक्षक लाभान्वित हुए।

 इस पहल के बारे में यूपीईएस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लीप 21वीं सदी के शिक्षकों के लिये एक अनूठा प्रशिक्षण कार्यक्रम है। हमने इस कार्यक्रम का निर्माण ड्राफ्ट एज्युकेशन पॉलिसी 2019 को ध्यान में रखकर किया है। आज के विद्यार्थी अपने पेशेवर जीवन में नई और अनजान चुनौतियों का सामना करेंगे। हमारे शिक्षक सही तरीके से प्रशिक्षित होने चाहिये, ताकि वे विद्यार्थियों को तैयार कर सकें और उन्हें सही कुशलता दे सकें। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम स्कूलों के शिक्षकों और प्रिंसिपल्स को बेरोजगारी के मुद्दे पर साथ में लेना चाहते हैं, ताकि आज की पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो।’’

 फ्यूचर ऑफ वर्क इन 2022 पर ईवाय रिपोर्ट के अनुसार 9 प्रतिशत नौकरियाँ बिलकुल नई होंगी और 37 प्रतिशत नौकरियों के लिये नई कुशलताओं की आवश्यकता होगी। ऐसे परिदृश्य में विद्यार्थियों को समस्या के समाधान, रचनात्मकता और तार्किक सोच में छोटी आयु से प्रशिक्षित होना होगा। यूपीईएस भारत के अन्य शहरों में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिससे हजारों शिक्षकों और लाखों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More