पटना -माँ दूर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान एनडीआरएफ मुस्तैदी से पटना गंगा नदी घाटों पर तैनात, पटना भद्र घाट पर एक युवक को बचाया

237

पटना।

भारी बारिश के बाद पटना शहर में भारी जलजमाव से उत्पन्न बाढ़ के दौरान 9वीं बटालियन एनडीआरएफ, बिहटा के बचावकर्मियों ने श्री विजय सिन्हा, कमान्डेंट के कुशल नेतृत्व में दिन-रात अथक प्रयास तथा परिश्रम के साथ राहत व बचाव ऑपेरशन चलाकर हजारों लोगों को सहायता प्रदान किया। इस दौरान विषम परिस्थिति में भारी बारिश में लगातार भींगकर भी एनडीआरएफ के कार्मिकों ने अपनी व्यावसायिक निपुडता का उत्कृष्ट परिचय देते हुए सिविल प्रशासन से कुशल समन्वय स्थापित करके लोगों को हरसंभव मानवीय सहायता प्रदान किया।

पटना शहर बाढ़ में अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने के बाद बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर माँ दुर्गा मूर्ति विसर्जन के अवसर पर अभी 9वीं बटालियन एनडीआरएफ बिहटा की 02 टीमों को श्री जय प्रकाश प्रसाद, असिस्टेंट कमान्डेंट के नेतृत्व में पटना गंगा नदी के नासरीगंज घाट, दीघा घाट, नारियल घाट, गांधी घाट, कलेक्ट्रीएट घाट तथा भद्र घाट पर तैनात किया गया है।

*आज (09 अक्टूबर) दोपहर लगभग 0330 बजे पटना भद्र घाट पर माँ दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान एक नवयुवक अचानक फिसलकर गंगा नदी में गिर गया और गहरे पानी में डूबने लगा। घटनास्थल के नजदीक मुस्तैदी से तैनात एनडीआरएफ के बचावकर्मी सहायक उप निरीक्षक राज कुमार, आरक्षक निर्भय सिंह तथा आरक्षक रवि शंकर पाण्डेय की पड़ी। उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू बोट पर मौजूद लाइफबॉय की मदद से गंगा नदी में डूब रहे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और इस प्रकार उसके बहुमूल्य जान बचाया। बाद में युवक की पहचान विष्णु कुमार (उम्र 24 वर्ष), निवासी- आलमगंज, गुलजारबाग, पटना के रूप में की गई। बचाये गये युवक विष्णु कुमार ने एनडीआरएफ के बचावकर्मियों को धन्यवाद दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More