जमशेदपुर -बागबेड़ा रोड नंबर चार में उद्घाटन के साथ ही माई दरबार में उमड़े भक्त

211
जमशेदपुर।
बागबेड़ा के रोड नंबर चार में सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का गुरुवार को विधिवत उद्घाटन हुआ। इसके साथ माई दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त रविशंकर शुक्ला समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप  प्रज्ज्वलित पंडाल का उद्घाटन किया। इस दौरान जय जय भवानी के उद्घोष से समूचा क्षेत्र गूंजायमान रहा। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पूजा कमिटी के सोच को सराहते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सामाजिक सोच को कला के माध्यम से प्रदर्शित कर जनजागरूकता लाने का प्रयास अभिनंदनीय है। कहा कि नारी अस्मिता की हर हाल में रक्षा होनी चाहिए, युवा इसके लिए निश्चय के साथ आगे आएं। उन्होंने प्लास्टिक मुक्ति तथा स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों से जनांदोलन बनाने का आह्वाहन किया। उन्होंने माता की आराधना करते हुए शहर में शांति और समृद्धि की कामना की। मौके पर विशेष रूप से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, अंचल अधिकारी अनुराग तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, समाजसेवी विकास सिंह, रणवीर सिंह, कमलेश सिंह, भाजपा नेता उपेंद्र नाथ सरदार, झारखंड क्षेत्रीय युवा संघ से नीरज सिंह, मृत्युंजय सिंह, रणविजय सिंह, आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, शंकर रेड्डी, आरएसएस से आलोक पाठक, अभाविप से सुजीत वर्मा, अखिल सिंह, पारसनाथ मिश्रा, पूजा कमिटी के मुख्य संरक्षक अजय सिंह एवं संजय मिश्रा समेत लाइसेंसी डीके मिश्रा, अध्यक्ष संतोष ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष सोनू सिंह, पवन ओझा, कोषाध्यक्ष अभिषेक ओझा, रजनी ओझा, राहुल कुमार, भीम सिंह, राजू कुमार, प्रशांत पांडेय, टिंकू सिंह समेत पूजा कमिटी के सैकड़ों सदस्य और काफ़ी संख्या में स्थानीय मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More