‘मात्र 391 मत पानेवाले को न बनाएं प्रत्याशीÓ
जमशेदपुर : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू के कदमा आवास पर शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह तथा महानगर अध्यक्ष संजीव आचार्य के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्होंने सौहार्दपूर्ण बातचीत करते हुए मजबूती के साथ चुनाव लडऩे की तैयारी में जुट जाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष को आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि गुरुवार को साकची उत्कल एसोसिएशन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता तब नाराज हो गये थे, जब पश्चिम विस से सालखन मुर्मू ने संजीव आचार्या के नाम की घोषणा की थी. कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल भी किया था.
आज की बैठक में निर्मल सिंह के प्रतिनिधि युवा जदयू के प्रदेश प्रधान महासचिव कौशल कुमार, जिलाध्यक्ष राणा सिंह, अजय कुमार, दिनेश गोराई व डीएन सिंह ने कहा कि पार्टी को पश्चिमी से एक मजबूत उम्मीदवार देने की जरूरत है. संजीव आचार्य गत विधानसभा चुनाव में भी लड़े थे तथा उन्हें मात्र 391 मत मिले थे. इसलिये इस सीट के लिये किसी योग्य उम्मीदवार की जरूरत है. पार्टी को इसपर विचार करने की जरूरत है. बैठक में जमशेदपुर महानगर के महासचिव एवं प्रवक्ता दीपक गिरी, महानगर उपाध्यक्ष आयशा खान एवं आलोक रंजन, छात्र नेता लकी खान और शाहिद खान इसके अलावा बहरागोड़ा के बबलू दास, पोटका के विश्वनाथ सिंह सरदार, आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सोनाराम आदि मौजूद थे.
पार्टी को जीताने का लिया है संकल्प : सालखन
इस बावत प्रदेश अध्यक्ष सालखन ने बताया कि आज दोनों नेताओं के प्रतिनिधि को बुलाकर समझाया गया है, जिसके बाद सभी ने अपने स्तर से पार्टी को मजबूत करने के साथ ही पार्टी के उम्मीदवार को जीताने का संकल्प लिया. साथ ही पार्टी नेतृत्व द्वारा घोषित प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने का वचन दिया.
Comments are closed.