जमशेदपुर।झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिम के मानगो, जवाहरनगर रोड न. 15 स्थित सहारा सिटी के समीप के स्थल का दौरा किया तथा वहाँ के लोगों से मिला। लोगों ने बताया कि रोड न 15 के सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है साथ ही वहाँ नाली का निर्माण कराने की आवश्यकता है। मंत्री सरयू राय ने उन्हें बताया की रोड न 15 का निर्माण करने के लिए उन्होंने पथ निर्माण विभाग भी अनुशंसा दी थी। उन्होंने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की जरूरी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने वाला है। निरीक्षण के दौरान कई सैकड़ों निवासी मौजूद थे जिसमें मुख्य रूप से अमरेंद्र पासवान, प्रमोद खंडेलवाल, अमोलक सिंह, बबलू, ललन तिवारी, बबलू भद्रा आदि शामिल थे।
Comments are closed.