जमशेदपुर
झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने आज कदमा फूड प्लाजा के समीप स्थित न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा मैदान का दौरा किया। न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्यों ने स्थानीय भाजपा नेता सपा दास के माध्यम से मंत्री सरयू राय को जानकारी दी थी कि कन्वेंशन हाॅल के निर्माण के कारण पूजा मैदान में जगह जगह कूड़ा कचरा जमा हो गया है। कमिटी के सदस्यों को चिंता थी कि इसके कारण कहीं पूजा में बाधा न उत्पन्न हो जाय। मंत्री सरयू राय ने तत्काल कन्वेंशन हाॅल का निर्माण करा रहे कंन्ट्रेक्टर को फोन किया तथा शीघ्र मैदान की सफाई तथा समतलीकरण करने का निर्देश दिया। मंत्री सरयू राय ने आवश्यकता के अनुसार डस्टबीन भी रखने के लिए कहा ताकि कूड़ा कचरा इधर उधर न फैले। सरयू राय ने पूजा कमिटी के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे चिंता न करें वे किसी भी हाल में पूजा में बाधा नहीं आने देंगे। मंत्री सरयू राय के स्थल का दौरा करने एवं साफ सफाई का निर्देश देने के बाद कमिटी के सभी सदस्यों में काफी उत्साह है तथा सबों ने मंत्री सरयू राय के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, मनोज सिंह, पल्लव दलाल, अमित कर, बापी चटर्जी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.