जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने 17 सितबंर को मानगो थाना क्षेत्र मे दो अलग अलग जगह हुए गोली चालन के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन दोनो कुख्यात अपराधकर्मी की गिरफ्तारी मानगो के बादशाह मैदान हुई है। इस दौरान अपराधियों के द्रारा अपने बचाव के लिए पुलिस पर फायंरिंग भी की गई है।वही जबाब में पुलिस के द्रारा फायर किया गया है।वही इस दौरान उनके पास चार लोडेड पिस्तौल,पांच गोली और दो मोबाईल बरामद किया गया है।वही इतनी जल्दी इस कांड का उदभेदन करने वाली टीम को डी आई जी के अनुशंसा पर एस एस पी अनुप बिरथऱे के द्रारा दस हजार की इनाम की राशी भी दी गई।
इस सबंध में एस एस पी अनुप बिरथरे ने बताया कि बीते 17 सितबंर को मानगो के बैकुठ नगर के रहने वाले सुनील ठाकुर और पोस्ट ऑफिस रोड के रहने वाले विक्रम ठाकुर के आवास मे जान मारने के उद्देश्य से फायरिंग किया गया था, इस मामले में अपराधी राहुल सिह उर्फ मुन्ना , सुरज उर्फ माधव और सन्नी यादव का नाम आय़ा था। उसके बाद सिटी एस पी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम को गुप्त सूचना मिली कि मानगो के बादशाह मैदान के पास से कुछ अपराधी अपऱाध की योजना बनाने के लिए बैठे है। उसी सुचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो वह पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे। जब पुलिस ने उसका पिछा किया तो एक अपराधी ने पुलिस पर फायर कर दिया। उसके जबाब में भी पुलिस के द्रारा फायर किया गया । और पुलिस ने दो अपराधी को गिऱफ्तार कर लिया है। हालाकि इस दौरान राजेस सिंह नामक अपराधी भागने में सफल रहा। वही पुलिस उसे पक़ड़ने के लिए जगह जगह छापामारी कर रही है।
Comments are closed.