पटना -बिहार के 30 डीएसपी का तबादला, अधिसूचना जारी

78

पटना।

शुक्रवार की देर शाम बिहार सरकार ने 30 पुलिस उपधीक्षकों का तबादला कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. पटना मुख्यालय में तैनात डीएसपी शहरियार अख्तर को रोसड़ा का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है.
वहीं पुलिस उपाधीक्षक गया मुख्यालय जीतेन्द्र पाण्डेय को सिवान का एसडीपीओ बनाया गया है. भागलपुर के डीएसपी मुख्यालय अजीत कुमार को इमामगंज के एसडीपीओ, सहरसा के डीएसपी मुख्यालय गणपति ठाकुर को सुपौल के त्रिवेणीगंज का एसडीपीओ, श्याम किशोर रंजन को जगदीशपुर का एसडीपीओ, लखीसराय एसडीपीओ मनीष कुमार को पटना सिटी का एसडीपीओ बनाया गया है.
घुरन मंडल को वजीरगंज का एसडीपीओ, विनय राम को जमालपुर का रेल पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. विशेष शाखा के डीएसपी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव को बांका का एसडीपीओ नियुक्त किया गया. महिला बटालियन सासाराम की पुलिस उपाधीक्षक की प्रतिनियुक्ति भागलपुर के कहलगांव के एसडीपीओ के पद पर की गई है. जमालपुर के रेल पुलिस उपाधीक्षक शिवेंद्र कुमार अनुभवी को सिकरहना का एसडीपीओ बनाया गया है.
बिहार सैन्य पुलिस -14 के पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार को लखीसराय का एसडीपीओ, बगहा के डीएसपी मुख्यालय सूर्यकांत चौबे को नरकटियागंज का एसडीपीओ, बेतिया पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में तैनात डीएसपी नरेश पासवान को सदर गोपालगंज का एसडीपीओ बनाया गया है. वहीं दरभंगा के पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) अनिल कुमार को पटना के यातायात पुलिस उपाधीक्षक का पद सौंपा गया है. पटना के विशेष शाखा के डीएसपी आलोक कुमार सिंह को पटना मुख्यालय का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है.
डुमरांव के बिहार सैन्य पुलिस -4 के डीएसपी अंजनी कुमार सिंह को गया मुख्यालय का डीएसपी और सहरसा के बिहार सैन्य पुलिस-12 के डीएसपी ओमपकाश अरुण को भागलपुर मुख्यालय का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. पटना सिटी के एसडीपीओ बलिराम कुमार चौधरी को सहरसा का एएसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) के रूप में नियुक्ति की गई है.
वजीरगंज के एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह को मद्य निषेध विभाग का डीएसपी, सिकरहना के एसडीपीओ आलोक कुमार सिंह को सहरसा के बिहार सैन्य पुलिस-12 का पुलिस उपाधीक्षक, रोसड़ा के एसडीपीओ अरुण कुमार दुबे को पटना के बिहार सैन्य पुलिस-14 का पुलिस उपाधीक्षक, कहलगांव एसडीपीओ मनोज कुमार सुधांशु को डुमरांव बिहार सैन्य पुलिस-4 का पुलिस उपाधीक्षक, बांका एसडीपीओ साविन्द्र कुमार दास को विशेष शाखा का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है.
पटना के पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) श्याम सुन्दत प्रसाद को भोजपुर का पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), भोजपुर पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) आशीष कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) पटना, बिहार सैन्य पुलिस-14 पटना के डीएसपी सुश्री निर्मला कुमारी को सासाराम के महिला बटालियन का डीएसपी बनाया गया है.
नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक गौतम कुमार को बगहा के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) का पदभार सौंपा गया है. सहरसा के बिहार सैन्य पुलिस-12 के पुलिस उपाधीक्षक मो. निजामुल हक़ को बेतिया पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है और पटना के यातायात पुलिस उपाधीक्षक जगदानंद ठाकुर को दरभंगा का पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) बनाया गया है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More