जमशेदपुर। सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिलों को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्धारा रोकने पर शनिवार की शाम को शहर के आक्रोशित कांग्रेसियों ने मानगो चैक के पास विरोध प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेता बलदेव सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के तानाशाह रवैये से कांग्रेस डरने वाली नहीं हैं। प्रियंका गांधी के काफिले को रोककर योगी सरकार ने बता दिया कि यूपी की जनता खुद को कितना असुरक्षित महसूस कर रही है। वहीं सरकार खुद की नाकामी छिपाने के लिए हमारे नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दे रही है। मौके पर प्रमुख रूप से मौलाना अंसार, मुन्ना मिश्रा, राकेश साहू, रविशंकर, पुनीता चैधरी, मल्लू सिंह, सुबोध पाल, रीता गुप्ता, मुकेश यादव, पार्वती शर्मा, दीपक गुप्ता, सीताराम चैधरी, गोपाल साव आदि शामिल थे।
Prev Post
Comments are closed.