जमशेदपुर।
मंत्री सरयू राय के करीबी भाजपा नेता विकास सिंह पर जान मारने की घमकी के साथ साथ जाति सूचक गाली देने का आरोप लगा है। इसको लेकर मानगो के जवाहरनगर के रोड नबंर -4 के रहने वाले मनोज कुमार नामक युवक नें एस एस पी को शिकायत की। और उचित कार्रवाई की मांग की है शिकायत करने वाला व्यक्ति भाजपा का ओबीसी जिला कार्य समिति सदस्य है।मनोज ने कहा विकास सिह ने उन्हे जाति सूचक गालि देते जानमारने की घमकी दी है।वही इस मामले में भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि उनपर जो भी मामलें पुरी तरह झूठे है। उन्होने कहा कि उन्होने गाली देने की बात स्वाकारते हुए कहा कि उसने पहले मेरे खिलाफ गलत बाते लिखी। इस बारे मे जानकारी ली।उन्होने कहा कि वे इस मामले को लेकर एस एस पी से मिले और पुरे मामले की जॉच की मांग की है।उन्होने साफ तौर पर कहा कि वे बाबाधाम में कांवरियों को लेकर जा रहे है। जान बुझकर मुझे बदनाम किया जा रहा है
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता विकास सिंह बीते तीन वर्षो से काफी संख्या में लोगो को सावन के माहिनों में निशुल्क बाबाधाम की यात्रा कराते है। उन्होने घोषणा की है वे इस बार पांच सौ लोगो का जत्था लेकर बाबाधाम लेकर जाएगे। इसी मामले को लेकर कुछ लोगो ने सोशल मिडीया पर बिकास सिंह पर चंदा लेकर कार्यक्रम का आरोप लगाया है। उसके बाद ही यह मामला तूल पकड़ने लगा है।
Comments are closed.