रांची।
शनिवार को चारा घोटाला मामले में सजायफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव से उनके परिजन और पार्टी के नेता मुलाकात करने रांची के रिम्स पहुंचे।आज लालू यादव से मिलने वालों में बेटी धनू और दामाद चिरंजीवी अपने दोनों बच्चों के साथ आई थी। वहीं लालू के समधि जितेंद्र यादव ने भी उनसे मुलाकात की। लालू की बेटी धनू ने बताया की वह नतनी को देख काफी खुश नजर आ रहे थे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी लालू प्रसाद से कई बेटियां मीसा, रागिनी, चंदा भी अपने पति के साथ समय-समय पर मिलने के लिए रिम्स आती रहती है। यही नही पार्टी और दूसरे दलो के नेता भी लालू से मिलने आते रहते हैं।
Comments are closed.