बेशकीमती जमीन को कोड़ियों के दाम खरीदा है जिंदल ने – संतोष अग्रवाल
संवाददाता,जमशेदपुर,25 अक्टुबर
जादूगोड़ा के संतोष अग्रवाल ने जिंदाल स्टील पावर लिमिटेड पर धोखाघड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री , सांसद , विधायक , उपायुक्त समेत सभी वरीय अधिकारियों और जादूगोड़ा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा है , संतोष अग्रवाल के अनुसार पोटका प्रखण्ड के आसनबनी पंचायत मे जिंदल स्टील पावर लिमिटेड ने प्लांट स्थापना के लिए बड़ी संख्या मे जमीन अधिग्रहण किया है और जमीन अधिग्रहण करते समय जिंदल स्टील के अधिकारियों एवं कंपनी के दलालो ने नौकरी देने का झांसा देते हुए बेशकीमती जमीन को कोड़ियों के दाम पर ले लिया जमीन लेते समय जिंदल द्वारा जॉब कार्ड दिया गया था और कहा गया था की जल्द ही नौकरी दिया जाएगा लेकिन आज तक नौकरी नहीं दिया गया संतोष ने बताया की उनके जैसे सेकड़ों लोगो से जिनमे बड़ी संख्या मे गरीब ग्रामीण है सभी को ऊंचे ख्वाब दिखाकर जमीन का अधिग्रहण किया गया है और अधिकतर लोगो ने नौकरी दिये जाने की बात पर जिंदल को जमीन दिया है , संतोष ने आगे बताया की पिछले 6-7 साल से जमीन का अधग्रहन किया जा रहा है लेकिन आजतक किसी को नौकरी नहीं दिया है जमीन देने के बाद लोग भुखमरी के कगार पर है , जमीन लेते समय जिंदाल के अधिकारियों ने कहा था की पंचायत के गांवो को स्वर्ग बना देंगे लेकिन गांवो की वर्तमान स्थिति बद से बदतर है संतोष अग्रवाल ने प्रधानमंत्री एवं सभी से जेएसपीएल पर कड़ी कारवाई करते हुए जिंदल द्वारा किए गए जमीन अधिग्रहण की जांच की मांग की है ।
Comments are closed.