जमशेदपुर -कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं-DC

95

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। उक्त बातें उपायुक्त ने झारखंड शिक्षा परियोजना पूर्वी सिंहभूम द्वारा आयोजित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं का कैरियर गाइडेंस कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि कहा। उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि आज कौशल विकास केंद्र में 750 छात्राओं के लिए आवासीय व्यवस्था उपलब्ध है, वहां से वे प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ सकती हैं। पिछले वर्ष 15000 युवक-युवतियों ने कौशल विकास के माध्यम से रोजगार पाया, जिसमें अधिकांश बच्चे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के थे। शिक्षा विभाग भी एक-एक बच्चे पर ध्यान रखकर उन्हें आगे बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इस बार भी सभी बच्चियों का परीक्षाफल शत प्रतिशत हुआ। पिछली बार भी 438 बच्चियां उत्तीर्ण होने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखी। वहीं सीनियर एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि 12वीं के बाद आगे बढ़ने के कई रास्ते हैं। आप ग्रेजुएशन कर सकते हैं, बी फार्मा पॉलिटेक्निक, मेडिकल, कंप्यूटर साइंस, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, शिक्षा के क्षेत्र में या पुलिस विभाग में भी अपना योगदान दे सकते हैं । उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा को पास करने का मूल मंत्र है कि आप उस परीक्षा के पिछले पांच सात साल के प्रश्न पत्र को प्रतिदिन देखें और उस हिसाब से अपनी तैयारी करें। आपको 2 साल के अंदर सफलता अवश्य मिलेगी। पूर्वी सिंहभूम- अवर प्रादेशिक नियोजनालय के उपनिदेशक शशी भूषण झा ने कहा कि बच्चों को जिस क्षेत्र में रुचि हो उसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। अभिभावकों को भी चाहिए कि अपने रुचि बच्चों पर ना थोपें, जबरन बच्चों को इंजीनियर और डॉक्टर बनाने के लिए दबाव ना डालें। मोटिवेटर के रूप में उपस्थित डॉक्टर चंद्रेश्वर खान ने कहा कि कतार में अगर हम खड़े हो गए तो तार-तार हो जाएंगे। हमें आगे बढ़ना है। उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जिंदगी के बारे में बताया कि कैसे वे संघर्ष कर आगे बढ़े। आप तय कर ले कि हमें यह आसमान की बुलंदियों को छूना है तो आप अवश्य सफल होंगे ।
इस अवसर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय माईकल जॉन सभागार में किया गया। जिसमें 500 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More