जमशेदपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परसुडीह प्रट्रोल पंप में योग दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के संग स्थानीय गणमान्यों, मित्रों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर योग किया। कार्यक्रम का संचालन शहर की ख्याति प्राप्त योग संस्था कर्मकार योग इंस्टीयूट की डायरेक्टर वैशाली कर्मकार ने किया। अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता अनुषा कर्मकार ने भी अपने योग का प्रदर्शन किया। वैशाली कर्मकार को मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह ने तुलसी का पौधा व उपहार देकर सम्मानित किया। अंत में आयोजक राजेन्द्र राज ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि रोग को अपने से दूर भगाना है तो नियमित रूप से योग करें। कार्यक्रम में पंकज सिन्हा, मुरलीधर प्रसाद वर्णवाल, दीनदयाल् प्रसाद, सुजीत अम्ब्षटा, अमित मिश्र, मनोज विश्वकर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, कमलेश श्रीवास्तव, एस. के. श्रीवास्तव, प्रगति गुप्ता, अमित गुप्ता, आरती दत्ता, अमित सात्रा, सुभाष रूही दास, गौतम सील, त्रिदीप चट्टराज आदि शामिल हुए।
Comments are closed.